भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत: यूरोपीय संसद में CAA पर बहस के बावजूद टली वोटिंग, खाली दिखा सदन

यूरोपियन पार्लियामेंट में भारत के नागरिकता संशोधन कानून पर गुरुवार को होने वाली वोटिंग टल गई है


हालांकि, इस पर चर्चा यहां जारी रहेगी, लेकिन वोटिंग का टलना भारतीय कूटनीति के लिए बड़ी जीत मानी जा र


लंदन: यूरोपियन पार्लियामेंट में गुरुवार को भारत के नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ होने वाली वोटिंग टल गई है. अब ये वोटिंग पार्लियामेंट के मार्च महीने में होने वाले सेशन में होगी. इसे भारत की एक बड़ी कूटनीतिक जीत मानी जा रही है. इस संबंध में यूरोपियन पार्लियामेंट की तरफ से एक बयान जारी किया गया है. हालांकि, सीएए पर यहां चर्चा जारी रहेगी.


 


सीएए भारत का आंतरिक मामला- भारत सरकार


 


सीएए पर वोटिंग कैंसिल होने के पीछे की जानकारी अभी सामने नहीं आई है. जो खबरें सामने आ रही हैं उसके मुताबिक कहा जा रहा है कि यूरोपियन पार्लियामेंट में पाकिस्तान के ऊपर भारत की जीत हुई है. वहीं, भारत सरकार के सूत्रों का कहना है कि सीएए भारत का आंतरिक मामला है और इसे लोकतांत्रिक तरीके का पालन करते हुए देश में लागू किया गया है. सरकारी सूत्रों के मुताबिक भारत सरकार का कहना है कि हम इस बात की उम्मीद करते हैं कि यूरोपियन पार्लियामेंट के सदस्य सीएए पर भारत की बात समझेंगे.