कानपुर. कानपुर के बिठूर विधानसभा क्षेत्र से विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट नमामि गंगे परियोजना में भ्रष्टाचार होने की बात कही। सांगा ने आरोप लगाया कि नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत गंगा घाटों की सफाई के नाम पर एक निजी कंपनी बड़ा घोटाला कर रही है। विधायक ने आगे कहा कि जब मैंने उसके खिलाफ आवाज उठाई, तो कंपनी और एक बीजेपी के ही बड़े जनप्रतिनिधि ने जिनका इस कंपनी पर हाथ है, उन्होंने मिलकर मुझे फंसाने की साजिश रच डाली।
सांगा ने कहा कि, कंपनी से जुड़ी एक महिला ने हाल ही में मुझ पर यौन शोषण का आरोप लगा दिया। मैं बता दूं कि भ्रष्टाचार में लिप्त उक्त कंपनी को पूरे प्रदेश में काम करने का ठेका लखनऊ से मिला है, जिसके चलते भ्रष्टाचार की जड़ें बेहद गहरी हैं।